प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई जारी है. हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी को मार गिराया गया है. मुठभेड़ में विजय कुमार उर्फ उस्मान चौधरी को मार गिराया गया है. कहा जा रहा है कि उस्मान ने ही सबसे पहले उमेश पाल को गोली मारी थी.
Advertisement
Advertisement
मिल रही जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ प्रयागराज के कौंधियारा इलाके में हुई. इसी दौरान उस्मान चौधरी को गोली लगी थी. उसे इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उमेश पाल हत्याकांड में यह दूसरा एनकाउंटर है. इससे पहले अतीक अहमद के करीबी अरबाज को पुलिस ने मार गिराया था. उमेश पाल की हत्या में इस्तेमाल हुई क्रेटा कार अरबाज चला रहा था.
प्रयागराज कौंधियारा थाना क्षेत्र में पुलिस और आरोपी विजय उर्फ उस्मान के बीच मुठभेड़ के बाद घटनास्थाल पर फॉरेंसिक की टीम पहुंच गई है. वहीं इस मामले को लेकर प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के डॉक्टर बद्री विशाल सिंह ने कहा कि उस्मान को जब लाया गया था तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी. हमने उसका ECG और अन्य जांच कराकर हमने उसे मृत घोषित किया और उसके शरीर को शव गृह भेजा. उसको गोली लगी थी.
उमेश पाल हत्याकांड को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि पुलिस STF लगातार लगी हुई है, कल की घटना जो हुई है उसमें पुलिस पर हमला किया गया जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया. एक-एक अपराधी को सज़ा मिलेगी यही हमारी प्रतिबद्धता है.
गौरतलब है कि प्रयागराज के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके सुरक्षा गार्ड संदीप निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. धूमनगंज थाना क्षेत्र में उमेश पाल के घर के बाहर अज्ञात लोगों ने बम और गोलियों से हमला कर दिया था. इस हमले में उमेश पाल के अलावा उसके दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए थे. राजू पाल बहुजन समाज पार्टी के विधायक थे और 2005 में उनकी हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल इस हत्याकांड का मुख्य गवाह था. राजू पाल की हत्या का मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद है जो गुजरात की जेल में बंद है.
Advertisement