नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पटना में राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी के आवास पर छापेमारी कर रही है. राबड़ी देवी के घर पहुंची सीबीआई की टीम में पुरुष और महिला अधिकारी शामिल हैं. घर की घेराबंदी कर दी गई है. इससे पहले सीबीआई ने लालू, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत 14 लोगों के खिलाफ समन भेजा था.
Advertisement
Advertisement
सीबीआई ने इन लोगों को 15 मार्च को पेश होने के लिए समन भेजा था. 14 साल पुराने इस मामले में लालू यादव और उनके परिवार ने कथित तौर पर जमीन के बदले रेलवे में 7 लोगों को नौकरी दिलवाया था. आरोप है कि लालू यादव जब रेल मंत्री थे तब उन्होंने अपने कई जानने वालों को रेलवे में नौकरी दिलाई थी. इसके बदले उनके परिवार वालों को सस्ती दरों पर जमीन मिली थी. इसी मामले में छापेमारी की जा रही है.
केजरीवाल ने साधा निशाना
राबड़ी देवी के घर CBI की टीम पहुंचने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह ग़लतहै, विपक्ष के लोगों पर छापे मारना सही नहीं. मैंने कल कहा था कि यह ट्रेंड बन रहा है कि जिन राज्यों में विपक्ष है वहां उन्हें काम नहीं करने दिया जाएगा. विपक्ष को ED, CBI या राज्यपाल के जरिए परेशान किया जाता है.
पोस्ट बजट वेबिनार में बोले पीएम मोदी, उपचार को सुलभ बनाना हमारे सरकार की पहली प्राथमिकता
Advertisement