ब्रिटेन के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संबोधन में भारत, चीन, जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र, महिलाओं के खिलाफ हिंसा समेत तमाम मुद्दों पर बात की. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी और RSS पर भी जमकर निशाना साधा था. अब इस मामले को लेकर भाजपा ने पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता को ‘विवादों की आंधी’ करार दिया है. अनुराग ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने भारत को बदनाम करने का ठेका लिया है.
Advertisement
Advertisement
अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी विवादों की आंधी बन गए हैं, विदेशी दोस्त, विदेशी एजेंसी या फिर विदशी चैनल हो किसी का भी दुरुपयोग करके भारत को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. अपनी नाकामी को छिपाने के लिए विदेशी जमीन से राहुल जी ने भारत को बदनाम करने का ठेका लिया है. केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी की भाषा, विचार और उनके काम करने के तरीके को भी संदिग्ध बताया है.
अनुराग ठाकुर ने राहुल पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि यह पहली बार नहीं है, राहुल जी ऐसा कई बार कर चुके हैं. यहां तक कि जब कोरोना महामारी आई तब भी उन्होंने भारत की वैक्सीन पर सवाल उठाए थे. कहीं से अतिक्रमण हुआ तो राहुल गांधी ने सेना से सवाल किया और चीनी अधिकारियों के साथ जाकर बैठ गए. मैं इतना ही कहूंगा कि राहुल जी, भारतीय लोकतंत्र मजबूत है, भारतीय लोग मजबूत हैं, भारतीय सेना भी मजबूत है.” आज भारत मजबूत है और भारत के पास एक ऐसा नेतृत्व है जो शक्तिशाली और दूरदर्शी दोनों है.
तिहाड़ जेल में मनेगी मनीष सिसोदिया की होली, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए
Advertisement