दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय भी मनीष सिसोदिया से पूछताछ करेगा. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सिसोदिया से तिहाड़ जेल में पूछताछ करेगी ईडी. इससे पहले ईडी सिसोदिया का बयान दर्ज करने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट से अनुमति मांगेगी. मिल रही जानकारी के अनुसार ईडी की टीम अनुमति मिलने के बाद जेल पहुंचेगी और दोपहर के बाद सिसोदिया से पूछताछ करेगी.
Advertisement
Advertisement
जेल में रोटी-चावल और आलू-मटर की सब्जी दी गई
सीबीआई की रिमांड खत्म होने के बाद कल मनीष सिसोदिया राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था. सीबीआई ने सिसोदिया की रिमांड नहीं मांगी थी जिसकी वजह से कोर्ट ने उनको तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया है. तिहाड़ में सिसोदिया को 10/15 वर्ग फुट के सेल में रखा गया है. जेल मैनुअल के अनुसार सभी जरूरी सामान उपलब्ध कराया गया. इतना ही नहीं रात के खाने में सिसोदिया को रोटी-चावल और आलू-मटर की सब्जी दी गई थी.
सिसोदिया जेल में सत्येंद्र जैन से 500 मीटर की दूरी पर
सिसोदिया जेल नंबर एक में बंद हैं. वह सत्येंद्र जैन की कोठरी से महज 500 मीटर की दूरी पर हैं. जैन फिलहाल जेल नंबर 7 में हैं. जेल सूत्रों के मुताबिक, सिसोदिया को मैनुअल के मुताबिक 1 टूथपेस्ट, साबुन, टूथब्रश जैसी सभी जरूरी चीजें मुहैया कराई गई हैं. इसके अलावा उन्हें दो कंबल और चादर भी दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक उनका परिवार आज उनसे मिलने जेल आ सकता है.
इससे पहले सोमवार को सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था. सीबीआई ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत में भेजन की मांग की थी. CBI ने कहा कि हम अभी मनीष सिसोदिया की हिरासत नहीं मांग रहे हैं लेकिन अगले कुछ दिनों में हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत पड़ेगी. क्योंकि आरोपी व्यक्ति का व्यवहार ठीक नहीं है. कोर्ट में सीबीआई के वकील ने सिसोदिया पर आरोप लगाया कि इनके आचरण से गवाह भी डर रहे हैं और उन्हें डराया जा रहा है.
सिद्धू मूसेवाला के पिता पंजाब विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे, हत्याकांड की CBI से जांच की मांग
Advertisement