ब्रिटेन के दौरे पर गए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी हर दिन केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इस बार राहुल ने सरकार पर विपक्ष की आवाज को सदन में खामोश कराने का आरोप लगाया है. उनके इस बयान पर भाजपा हमलावर हो गई है. भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि यूरोप और अमेरिका को भारत में लोकतंत्र बचाने के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए. सरकार किसी की भी हो हम किसी विदेशी ताकत के भारत में आंतरिक हस्तक्षेप को लेकर विरोधी रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
इसके अलावा रविशंकर प्रसाद ने सवाल करते हुए कहा कि BJP कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से जानना चाहती है कि क्या वे राहुल गांधी के इस बयान का समर्थन करते हैं? अगर नहीं करते तो इससे इनकार करें. उन्होंने आगे कहा कि BJP सोनिया जी से जानना चाहती है कि क्या वे अपने पुत्र के इस गैर जिम्मेदाराना बयान का समर्थन करती हैं?
वहीं राहुल गांधी के इस बयान पर केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि चाहे राहुल गांधी हो या कोई भी हो, ये सुबह से रात तक सरकार और मोदी जी को गाली देते रहते हैं. जो सबसे ज्यादा बोलते हैं वही बोलते हैं कि बोलने नहीं दिया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश होली मना रहा और राहुल जी विदेश यात्रा पर हैं. कोई भी त्योहार हो, वे विदेश में पाए जाते हैं. विदेशी दोस्त, एजेंसियां, या विदेशी ज़मीन, वह देश पर प्रहार करने से बाज नहीं आते. हमारी उपलब्धि दुनिया मान रही लेकिन वह दुनिया में जाकर भ्रम फैला रहे.
राहुल गांधी के बयान पर राज्यसभा उपाध्यक्ष हरिवंश नारायण सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि यह नितांत असत्य, बेबुनियाद, निराधार और आधारहीन है. मैं अपने अनुभव से कह सकता हूं कि इस तरह की बात मुझे आज तक किसी से सुनने को नहीं मिली. 1952 से जिन परंपराओं, व्यवस्थाओं के तहत संसद चलती थी आज भी वैसे ही चल रही है.
H3N2 इन्फ्लुएंजा कोरोना की तरह फैल रहा, एम्स के पूर्व निदेशक गुलेरिया ने कहा- सावधान रहें
Advertisement