दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ विधायक आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज को अरविंद केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है. गृह मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की सलाह पर देश के राष्ट्रपति ने आतिशी और सौरभ भारद्वाज को दिल्ली मंत्रिमंडल में मंत्री नियुक्त किया है.
Advertisement
Advertisement
सिसोदिया और जैन ने 28 फरवरी को दिया था इस्तीफा
आम आदमी पार्टी सरकार में कद्दावर नेता कहे जाने वाले मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकार कर लिया है. भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने 28 फरवरी को अरविंद केजरीवाल कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. इस संबंध में गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है. उल्लेखनीय है कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट में शामिल करने के लिए आप विधायक आतिशी और सौरभ भारद्वाज के नामों की सिफारिश एलजी से की थी.
कौन हैं सौरभ और आतिशी?
सौरभ भारद्वाज को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने से पहले वह पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे थे. वह वर्तमान में दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं. ग्रेटर कैलाश से विधायक आप सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री भी रहे थे. आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक हैं. वे सिसोदिया की शिक्षण टीम के प्रमुख सदस्य हैं. उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन बीजेपी के गौतम गंभीर से हार गई थीं.
होली के जश्न में डूबा पूरा देश, राष्ट्रपति-PM मोदी समेत नेताओं ने दी रंगों के त्योहार की बधाई
Advertisement