अहमदाबाद: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज 8 से 11 मार्च तक भारत की यात्रा पर रहेंगे. प्रधानमंत्री बनने के बाद एंथनी अल्बानीज की यह पहली भारत यात्रा है. पीएम अल्बानीज ने कहा है कि उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के मंत्रियों और कारोबारियों का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत आ रहा है.
Advertisement
Advertisement
ऑस्ट्रेलियाई पीएम आज शाम अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वह साबरमती आश्रम पहुंचेंगे और शाम को राजभवन में होली कार्यक्रम में शामिल होंगे. गुरुवार यानी 9 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष के साथ मोटेरा स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच भी देखने वाले हैं.
ऑस्ट्रेलियाई पीएम 10 मार्च को दिल्ली पहुंचेंगे जहां राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा. उसी दिन एंथोनी अल्बनीज भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मिलेंगे और फिर हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हरित ऊर्जा पर एक बड़ा समझौता हो सकता है.
दोनों प्रधानमंत्री मैच में कर सकते हैं कमेंट्री
पीएम मोदी 9 मार्च को सुबह 8 बजे अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे. वह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ टेस्ट मैच देखेंगे. टॉस के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री को स्टेडियम में देखा जा सकता है. उसके बाद पीएम मोदी सुबह 10 बजे गांधीनगर के लिए रवाना होंगे. जहां दोपहर 2 बजे तक राजभवन में रुकेंगे और दोपहर 2 बजे के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि दोनों प्रधानमंत्रियी इस मैच के दौरान कॉमेंट्री भी कर सकते हैं.
भारतीय-अमेरिकी अरुण सुब्रमण्यम न्यूयॉर्क जिला न्यायालय के न्यायाधीश बने
Advertisement