दिल्ली: शराब घोटाले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया की परेशानी बढ़ने वाली है. जेल में बंद सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होने वाली थी. लेकिन उससे पहले सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय ने उनको गिरफ्तार कर लिया है.
Advertisement
Advertisement
खबरों के मुताबिक, मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ईडी सिसोदिया से तिहाड़ जेल में दो दिनों से पूछताछ कर रही थी. गिरफ्तारी के बाद उन्हें आज ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा. ईडी ने सिसोदिया को ऐसे समय गिरफ्तार किया है जब शुक्रवार को उनकी जमानत याचिका पर भी सुनवाई होनी है. मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर आज यानी 10 मार्च को दोपहर 2.30 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी.
ईडी की कार्रवाई पर भड़के केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले को लेकर ट्वीट कर लिखा “मनीष को पहले CBI ने गिरफ़्तार किया. CBI को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला. बेल पर सुनवाई है, कल मनीष छूट जाते. तो आज ED ने गिरफ़्तार कर लिया. इनका एक ही मक़सद है – मनीष को हर हालत में अंदर रखना. रोज नये फ़र्ज़ी मामले बनाकर, जनता देख रही है, जनता जवाब देगी.”
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने 27 फरवरी को शराब घोटाले में गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने आप नेता को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 7 के तहत आपराधिक साजिश रचने और सबूत नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इससे पहले सीबीआई दो बार पूछताछ कर चुकी है. सीबीआई ने कोर्ट से कहा कि सिसोदिया जांच में अभी भी सहयोग नहीं कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया और भारत अच्छे दोस्त हैं, शानदार स्वागत के लिए पीएम अल्बानीज ने मोदी को कहा शुक्रिया
Advertisement