दिल्ली: भारत राष्ट्र समिति MLC और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता ने संसद के मौजूदा बजट सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पेश करने की मांग को लेकर जंतर-मंतर में एक दिवसीय भूख हड़ताल की, उनके इस भूख हड़ताल को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी समेत देश की 18 विपक्षी पार्टियों ने समर्थन दिया है. सीताराम येचुरी, सपा नेता सीमा शुक्ला, तेलंगाना की शिक्षा मंत्री सविता इंद्र रेड्डी जैसे कई नेताओं ने इसमें हिस्सा लिया.
Advertisement
Advertisement
इस मौके पर बीआरएस एमएलसी के कविता ने कहा कि जिस तरह से पूरी दुनिया का विकास हो रहा है अगर उसी तेजी से हिंदुस्तान का भी विकास होना है तो महिलाओं को राजनीतिक क्षेत्र में भी भागीदारी मिलनी चाहिए और इस क्षेत्र में भागीदारी मिलने के लिए महिला आक्षरण बिल को लाना बहुत जरूरी है. लेकिन यह बिल पिछले 27 साल से लंबित है.
महिला आरक्षण विधेयक पेश करने की मांग को लेकर जंतर-मंतर में एक दिवसीय भूख हड़ताल करने वाली कविता ने आगे कहा कि मैं आपसे वादा करती हूं कि जब तक ये बिल नहीं आएगा तब तक हम ये पथ नहीं छोड़ेंगे आंदोलन करते रहेंगे क्योंकि इस बिल से हिंदुस्तान का भला हो सकता है.
ईडी ने जारी किया नोटिस
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता को प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी कर तलब किया है. ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मामले में कविता से पूछताछ करेगी. ईडी की इस कार्रवाई को लेकर कविता ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हम ED के साथ हैं उनका समर्थन करते हैं. हम अगर तेलंगाना को देखें तो पिछले जून महीने से केंद्र सरकार लगातार एजेंसियों को तेलंगाना भेज रही थी, वह इसलिए क्योंकि वहां चुनाव थे. इनकी यही आदत है जहां भी चुनाव है वहां मोदी से पहले ED पहुंच जाती है.
अब ईडी ने सिसोदिया को किया गिरफ्तार, जमानत याचिका पर सुनवाई से पहले कसा शिकंजा
Advertisement