जयपुर: पुलवामा के शहीदों की पत्नियां अपनी मांग को लेकर राजस्थान सरकार के खिलाफ कई दिनों से धरने पर बैठी थीं. लेकिन उन्हें जबरन वहां से हटा दिया गया. अब इस मामले को लेकर बीजेपी ने गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. भाजपा के कार्यकर्ता पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले जवानों की वीरांगनाओं की मांग को लेकर जयपुर में राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
Advertisement
Advertisement
जयपुर में प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. इस मौके पर राजस्थान विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर ने कहा कि हमने आज आंदोलन का आगाज किया, अब इसे और आगे लेकर जाएंगे. सरकार जिस तरह का व्यवहार कर रही है, ये लोकतंत्र का अपमान है. हम इस विषय को विधानसभा में निश्चित तौर पर उठाएंगे.
वहीं इस मामले को लेकर राजस्थान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि शहीद परिवारों के मामले में सरकार उनके साथ खड़ी हैं. भाजपा इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है… अगर इस मामले में मुझे किसी से भी बात करने की जरूरत पड़ी तो मैं करूंगा. मैं मुख्यमंत्री जी से भी बात करूंगा.
पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं के प्रदर्शन पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि वीरांगनाओं को लेकर अगर राजनीति होती है तो मैं उसको गलत मानता हूं. मैं सैनिकों की शहादत को नमन करता हूं. जनता ही जनार्धन है, तो जनता के सामने खुलकर बात रखनी चाहिए. मुलाकात और संवाद करके चीजों का हल निकल सकता है.
बीबीसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का गैर सरकारी प्रस्ताव गुजरात विधानसभा में पारित
Advertisement