नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है. बजट सत्र का दूसरा चरण छह अप्रैल तक चलेगा और इस दौरान 17 बैठकें होंगी. कार्यवाही सुचारू रूप से कराने के लिए आज पीएम मोदी ने मंत्रियों के साथ बैठक की. वहीं कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्ष की रणनीति तैयार करने के लिए अन्य विपक्षी दलों के साथ मंथन किया. इस बीच लोकसभा और राज्यसभा में राहुल गांधी के भाषण को लेकर हंगामे के चलते कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
Advertisement
Advertisement
भाजपा नेता राहुल गांधी के बयान पर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. भाजपा सांसद राज्यवर्धन राठौर के मुताबिक कुछ ख़िलाड़ी ऐसे होते जो अपनी टीम के विरोध में काम करते, वह(राहुल गांधी) एक ऐसे ख़िलाड़ी हैं. भारत को बदनाम करने के लिए वह पूरी दुनिया में झूठ फैला रहे हैं. वह देश, दुनिया के बारे में बात बाद में करें, पहले वे बताएं कि राजस्थान में ऐसे हाल क्यों हैं?
इसके अलावा केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने भी राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस की बातों का जवाब देने में अच्छा नहीं लगता क्योंकि आलोचना के लिए भी तर्क होना चाहिए, जो उनकी बातों में नहीं होता. वे संसद नहीं चलने देते जिससे संसद में जरूरी मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पाती. कांग्रेस की रुचि नहीं है सदन को चलने दिया जाए.
भाजपा नेताओं के बयान को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह ओछी किस्म की राजनीति है. राहुल गांधी ने ऐसा नहीं कहा जिस पर उन पर आरोप लगाया जा रहा है. आप उनका बयान देख सकते हैं. मुझे यहां ऐसा कुछ नहीं दिखता जिससे उन्हें मांफी मांगने की जरूरत हो.
ED और CBI विपक्ष को बना रही निशाना, मोदी तानाशाह जैसा चला रहे हैं सरकार: खड़गे
Advertisement