सूरत: सूरत की लाजपोर जेल में बंद 27 कैदी कल, 14 मार्च से शुरू हो रही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे हैं. जेल द्वारा संचालित स्कूल में ये कैदी बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. जिसके लिए जेल प्रशासन ने भी इन कैदियों के लिए उचित व्यवस्था और अच्छी शिक्षा देने का प्रयास कर रही है.
Advertisement
Advertisement
सूरत लाजपोर सेंट्रल जेल के सीनियर जेलर ने कहा कि पिछले आठ महीनों से 27 कैदी 10वीं और 12वीं की 14 मार्च से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. जेल में संचालित स्कूल के शिक्षक से वह अच्छी शिक्षा व पढ़ाई कर रहे हैं. कुल 27 कैदी छात्र परीक्षा देने वाले हैं. इसमें कक्षा 10 की परीक्षा में 14 और कक्षा 12 की परीक्षा में 13 कैदी छात्र बैठने वाले हैं. सूरत की लाजपोर जेल में ही परीक्षा के इंतजाम किए गए हैं.
सूरत की लाजपोर जेल में बंद कैदी के रूप में सजा काट रहे और अभी 10वीं कक्षा की परीक्षा की तैयारी कर रहे सुभाष गोस्वामी ने बताया कि वह इस समय सूरत की लाजपोर जेल में 10वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा है. जब वह जेल से बाहर था तब वह 10वीं कक्षा में पढ़ रहा था. लेकिन मेरे अपराध की वजह से मैं जेल में बंद हूं. उसके बाद जेल से चलने वाले स्कूल में दाखिला लेने का फैसला किया और आज 10वीं की परीक्षा की तैयारी कर रहा हूं.
लाजपोर जेल में हत्या के मामले में बंदी के रूप में सजा काट रहे प्रशांत नायक ने कहा कि उसने जेल में चलने वाली स्कूल में प्रवेश लेकर पढ़ाई शुरू की है. यहां अच्छी शिक्षा और सही गलत की समझ दी जाती है. 14 तारीख से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा के लिए जेल स्कूल ने भी पूरी तैयारी कर ली गई है.
राहुल गांधी के मुद्दे पर राज्यसभा-लोकसभा में जोरदार हंगामा, कल तक के लिए कार्यवाही स्थगित
Advertisement