स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच आज आखिरी दिन ड्रॉ हो गया. इसके साथ ही भारत ने चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया जबकि रवींद्र जाडेजा को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया.
Advertisement
Advertisement
डब्ल्यूटीसी का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाएगा
दूसरी ओर, श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की आखिरी गेंद पर जीत ने श्रीलंका की शीर्ष दो में जगह बनाने की उम्मीदों को खत्म कर दिया है. इसके साथ ही भारत ने सात जून से ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 175 रन घोषित किए
आज मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने कल अधूरी रही अपनी दूसरी पारी को बिना विकेट के 3 रन आगे बढ़ा दिया. 78 ओवर की समाप्ति पर, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 175 रन पर घोषित कर दी. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रैविस हेड ने 90 और लाबुशगन ने 63 रन बनाए. इससे पहले कल भारत की पहली पारी 571 रन पर समाप्त होने के बाद भारत को आस्ट्रेलिया पर 91 रन की बढ़त मिली थी.
लंबे समय बाद विराट कोहली टेस्ट में नजर आए
गौरतलब है कि मैच का चौथा दिन भारत के नाम रहा. कोहली ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 15 चौकों की मदद से 186 रन बनाए. वह मर्फी की गेंद पर लाबुशगने के हाथों कैच आउट हुए. टेस्ट करियर में यह कोहली का 28वां शतक था. इससे पहले 23 नवंबर 2019 को कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना 27वां टेस्ट शतक लगाया था. उसके 1205 दिन बाद कोहली ने अपना 28वां टेस्ट शतक बनाया.
कल भारत ने 3 विकेट पर 289 रन से आगे खेलना शुरू किया था. भारत ने पहली पारी में 571 रन बनाया था. भारत के लिए विराट कोहली ने 186, शुभमन गिल ने 128, अक्षर पटेल ने 79, श्रीकर भरत ने 44 और चेतेश्वर पुजारा ने 42 रनों का योगदान दिया था.
सूरत: लाजपोर जेल के 27 कैदी छात्र कल से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा के लिए कर रहे कड़ी मेहनत
Advertisement