अहमदाबाद: शहर के निकोल इलाके में रहने वाले एक युवक की मुंबई की लुटेरी दुल्हनिया सात जन्म तक साथ निभाने का दावा करने के बाद 2 लाख रुपये का माल-सामान लेकर फरार हो गई. निकोल पुलिस फिलहाल पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर लुटेरी दुल्हन समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. परिवार ने पुलिस को बताया कि शादी के दूसरे दिन वह पैसा और जेवर लेकर फरार हो गई.
Advertisement
Advertisement
प्राप्त जानकारी के अनुसार निकोल इलाके के विराटनगर के पास पुरुषोत्तमनगर में रहने वाली रेखाबहन पिंटूभाई सोनकुशर ने निकोल थाने में नवसारी के चांदनी चौक में रहने वाले नरेशभाई ठाकोरभाई राणा और मुंबई की एक महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता के भाई लक्ष्मणभाई विजय बारापात्र कुंवारा था और वह उसकी शादी के लिए दुल्हन तलाश कर रही थी. छह महीने पहले उसका संपर्क नरेश से हुआ था. उसने मुंबई में रहने वाली एक लड़की के साथ उसके भाई की शादी करवाने का दावा किया था.
एक दिन नरेश ने व्हाट्सएप पर महिला की फोटो भेजी तो युवक ने महिला को पंसद कर लिया और फिर बात को आगे बढ़ाने के लिए पीड़ित परिवार मुंबई गया और फिर शादी की तैयारियों में लग गया. इसी बीच नरेश ने झूठा बहाना करके जल्दबाजी में दोनों की शादी करा दी. 26 फरवरी को दुल्हन अहमदाबाद में लड़के के घर आई और पंडित को घर पर बुलाकर वहीं पर शादी करा दी गई.
शादी के बाद पीड़ित परिवार ने जेवरात और नकदी समेत कुल दो लाख रुपये दिए थे. शादी के दूसरे दिन दुल्हन ने पावागढ़ घूमने जाने की बात कही, उसके बाद उसका पति लक्ष्मण उसे लेकर कालूपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा, लेकिन इसी दौरान लुटेरी दुल्हनिया ने नया बहाना बनाया कि उसकी मां का निधन हो गया है और वह मुंबई जाना चाहती है. पति ने उसे मुंबई भेज दिया. लेकिन वह कभी वापस नहीं लौटी तब जाकर इनको पता चला कि इनके साथ धोखाधड़ी हुई है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
अहमदाबाद: भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से अपने नाम किया, चौथा और अंतिम टेस्ट मैच ड्रॉ
Advertisement