गांधीनगर: गुजरात राज्य परीक्षा बोर्ड (जीएसईबी) की परीक्षा आज से राज्य के 33 जिलों के 958 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. 10वीं कक्षा की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू हो चुकी है और पहला पेपर भाषा का है. जबकि कक्षा 12 की परीक्षा दोपहर 3 बजे शुरू होगी और साइंस स्ट्रीम का पहला पेपर भौतिक विज्ञान और सामान्य स्ट्रीम में बेसिक एलिमेंट्स का पेपर होगा.
Advertisement
Advertisement
गुजरात में सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू हो गई है. राज्य भर से कुल 16 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. पिछले साल लगभग 14 लाख छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे.
अहमदाबाद में गुलाब देकर परीक्षार्थियों का स्वागत
अहमदाबाद में आज सुबह 10 बजे से 10वीं कक्षा की परीक्षा शुरू हो गई है, जिसके लिए छात्र सुबह ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए थे. हॉल टिकट चेक कर छात्रों को केंद्र में प्रवेश दिया गया. 9-30 बजे हॉल टिकट चेक करने के बाद छात्रों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया. चूंकि यह पहला दिन था, अहमदाबाद कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा छात्रों का स्वागत किया गया. परीक्षा केंद्र पर छात्रों के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक भी पहुंचे हैं. इस बीच परीक्षा केंद्र पर पुलिस व्यवस्था भी की गई है.
सूरत लाजपोर जेल के कैदी भी दे रहे परीक्षा
सूरत लाजपोर सेंट्रल जेल के सीनियर जेलर ने कहा कि पिछले आठ महीनों से 27 कैदी 10वीं और 12वीं की आज से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. जेल में संचालित स्कूल के शिक्षक से वह अच्छी शिक्षा व पढ़ाई कर रहे हैं. कुल 27 कैदी छात्र परीक्षा देने वाले हैं. इसमें कक्षा 10 की परीक्षा में 14 और कक्षा 12 की परीक्षा में 13 कैदी छात्र बैठने वाले हैं. सूरत की लाजपोर जेल में ही परीक्षा के इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा अहमदाबाद के सेंट्रल जेल में भी बंद कैदी भी परीक्षा में हिस्सा लेने वाले हैं.
अहमदाबाद: भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से अपने नाम किया, चौथा और अंतिम टेस्ट मैच ड्रॉ
Advertisement