नई दिल्ली: लंदन में राहुल गांधी के बयान को लेकर देश में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. भाजपा नेता लगातार इस मामले को लेकर हमलावर हैं. लोकसभा और राज्यसभा में भी भाजपा इस मुद्दे को उठाकर राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग कर चुकी है. इस बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि संसद के बजाय विदेशी धरती पर लोकतंत्र के बारे में बात करना उनके लिए शर्म की बात है. अब उनके इस बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पलटवार किया है.
Advertisement
Advertisement
विदेश में राहुल गांधी के दिए बयान को लेकर भाजपा द्वारा मांगे गए माफीनामा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि माफीनामा मांगने वालों से मैं एक सवाल पूछता हूं. मोदी जी ने 5-6 देशों में जाकर हमारे देश के लोगों को अपमानित किया और कहा कि हिंदुस्तान में पैदा होना एक बहुत बड़ा पाप है.
इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कम किया जा रहा है, सभी टीवी चैनलों को दबाया जा रहा है, सच बोलने वाले लोगों को जेल में डाला जा रहा है, ये लोकतंत्र को खत्म करने की प्रक्रिया नहीं है तो क्या है? इसलिए माफी का कोई सवाल नहीं है.
इससे पहले कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सरकार खुद सदन नहीं चलाना चाहती. ऐसा नजारा कभी देखा है कि सरकार के मंत्रियों ने सदन को ठप करने के लिए किस तरह से कल हंगामा किया. राहुल गांधी माफी क्यों मांगेंगे? उन्होंने क्या गुनाह किया है? माफी तो इन लोगों को मांगनी चाहिए.
राहुल गांधी के बयान पर स्मृति ईरानी का बड़ा हमला, कहा- टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ…
Advertisement