दिग्गज अभिनेता समीर खाखर का निधन हो गया, इसकी पुष्टि उनके भाई गणेश खाखर ने की है. उनके भाई ने कहा, “उन्हें कल सुबह सांस लेने में तकलीफ हुई थी जिसके बाद डॉक्टरों के कहने पर हमने उन्हें ICU में भर्ती कराया. लेकिन उनके कई अंग फेल होने के कारण आज सुबह 4.30 बजे उनका निधन हो गया.” गुजराती थिएटर, टीवी सीरियल और फिल्मी दुनिया के प्रसिद्ध अभिनेता समीर खाखर का निधन होने की जानकारी सामने आते ही बॉलीवुड में शोक की लहर पसर गई है.
Advertisement
Advertisement
समीर खाखर ने 80 के दशक में लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक नुक्कड़ में ‘खोपड़ी’ का किरदार अदा करने के बाद लोकप्रिय हो गए थे. समीर खाखर मुंबई के बोरिवली के आईसी कॉलोनी में अकेले रहते थे. समीर खाखर की पत्नी अमेरिका में रहती है. उन्हें आखिरी बार हाल ही में रिलीज हुई फर्जी वेब सिरीज में देखा गया था.
समीर ने मनोरंजन, सर्कस जैसे धारावाहिकों में भी काम किया था. उन्होंने 1987 में आई फिल्म ‘जवाब हम देंगे’ से करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा समीर ने कई फिल्मों में भी भूमिका निभाई, जैसे कि परिंदा, इना मीना डिका, दिलवाले, राजा बाबू, शहंशाह, हम हैं कमल के जैसी फिल्मों में शानदार अभियान कर लोगों का मनोरंजन कर चुके हैं.
समीर कुछ वक्त के लिए फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर अमेरिका चले गए थे. जहां उन्होंने नौकरी शुरू कर दी थी. लेकिन नौकरी छोड़ने के बाद वह वापस भारत आए और फिल्मी दुनिया में वापसी की. फिल्मों के अलावा टीवी धारावाहिक अदालत और संजीवनी में भी वह नजर आ चुके हैं. उन्हें आखिरी बार हाल ही में रिलीज हुई फर्जी वेब सिरीज में देखा गया था.
ईडी कार्यालय का विपक्ष करेगा घेराव, राउत बोले- अडानी को क्यों नहीं भेजा गया समन
Advertisement