गांधीनगर: गुजरात में शिक्षा का मुद्दा एक बार फिर विधानसभा में उठा है. आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में शिक्षा और स्कूलों का मुद्दा उठाकर गुजरात सरकार को घेरने की कोशिश की थी. इतना ही नहीं इस मामले को लेकर सियासी बयानबाजी भी खूब हुई थी. अब इस मुद्दे पर विधानसभा में भी चर्चा हुई है. सरकार ने आज सत्र में प्रश्नकाल के दौरान विधायक के सवाल का जवाब देते हुए माना कि प्रदेश के दो जिलों के 54 स्कूलों में केवल एक शिक्षक के भरोसे ही शैक्षणिक कार्य चल रहा है.
Advertisement
Advertisement
शिक्षा मंत्री ने लिखित में दिया जवाब
गुजरात की भूपेंद्र सरकार ने विधानसभा में माना कि देवभूमि द्वारका जिले में 46 स्कूल, जामनगर जिले में 8 स्कूल, कल्याणपुर तालुका में 16 स्कूल, खंभालिया और भाणवड़ तालुका में 12 स्कूल वर्तमान में केवल एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं. गुजरात विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक हेमंत अहीर के सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने लिखित में यह चौंकाने वाला जवाब दिया है.
पोरबंदर जिले के 7 स्कूलों में चारदीवारी नहीं
उधर, कांग्रेस विधायक अर्जुन मोढवाडिया के सवाल के जवाब में शिक्षा विभाग ने माना कि पोरबंदर और जूनागढ़ जिले के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में सुविधाओं की कमी है. शिक्षा विभाग ने माना है कि जूनागढ़ जिले के 127 स्कूल, पोरबंदर जिले के 9 स्कूलों में कमरों की कमी है. जबकि पोरबंदर जिले के 7 स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं है और जूनागढ़ जिले के 54 स्कूलों और पोरबंदर जिले के 7 स्कूलों में चारदीवारी नहीं है.
अहमदाबाद नकली पुलिस बनाकर लोगों से पैसा वसूलने वाले दो को असली पुलिस ने धरदबोचा
Advertisement