New Zealand Earthquake: न्यूजीलैंड में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.1 आंकी गई है. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप समूह में 10 किलोमीटर की गहराई में आया. भूकंप से हुए नुकसान का अभी आकलन किया जा रहा है. चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्स सेंटर (सीईएनसी) के मुताबिक, न्यूजीलैंड में चीन के समयानुसार सुबह 8.56 बजे भूकंप आया. भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई है.
Advertisement
Advertisement
तुर्की और सीरिया में आया था विनाशकारी भूकंप
इससे पहले 6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप आया था. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.8 थी. भूकंप से दोनों देशों में 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत होने और लाखों लोग घायल हुए थे. इसके अलावा लाखों घर और इमारतें जमींदोज हो गई थीं. भारत ने दोनों देशों में मदद के लिए एनडीआरएफ और सेना की मेडिकल टीम भी भेजी है.
सत्ता पक्ष और विपक्ष का हंगामा जारी, दोनों सदनों की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित
Advertisement