दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ते जा रहे हैं. केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. ये राज्य कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में शामिल हैं. विशेषज्ञ XBB.1.16 को कोरोना के बढ़ते मामलों का कारण इसे ही मानते हैं. अभी तक इसके लिए एच3एन2 इंफ्लूएंजा वायरस और वायरल फीवर को जिम्मेदार माना जाता था. लेकिन, अब जानकारों का कहना है कि कोरोना XBB.1.16 का नया वेरिएंट केस बढ़ने की वजह हो सकता है.
Advertisement
Advertisement
भारत में XBB.1.16 के सर्वाधिक मामले
कोरोना के वैरिएंट पर नजर रखने वाले अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म कोवेस्पेक्ट्रम के मुताबिक भारत में XBB.1.16 के सबसे ज्यादा 48 मामले मिले हैं. भारत के बाद ब्रुनेई में 22, अमेरिका में 15 और सिंगापुर में 14 मामले सामने आए हैं. कोवस्पेक्ट्रम के मुताबिक, यह वैरिएंट भारत के दो राज्यों महाराष्ट्र और गुजरात में तेजी से फैल रहा है. भारत में मिले 48 मामलों में से 39 महाराष्ट्र में, 8 गुजरात में और एक उत्तर प्रदेश में पाया गया है.
XBB परिवार का नया संस्करण
टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक्सपर्ट्स के हवाले से कहा कि XBB.1.16 वेरिएंट XBB फैमिली का है. भारत में कोरोना वायरस के मामलों में हालिया वृद्धि के लिए XBB.1.16 या XBB.1.5 वेरिएंट जिम्मेदार हो सकते हैं. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों की असल वजह जानने के लिए कुछ और सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग करनी होगी और इससे पहले कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
XBB.1.16 वैरिएंट के भारत में उत्पन्न होने की संभावना: विशेषज्ञ
विशेषज्ञों का कहना है कि ब्रुनेई, अमेरिका और सिंगापुर में मिले एक्सबीबी.1.16 वैरिएंट के ज्यादातर मामले भारतीय पर्यटकों के जरिए फैले हैं. ऐसे में भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए एक ही वैरिएंट जिम्मेदार हो सकता है. विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि इस वैरिएंट की उत्पत्ति भारत में ही हुई है. वैरिएंट इस समय दुनिया भर में फैल रहे कोरोना वायरस के अन्य वैरिएंट को पीछे छोड़ देगा.
अयोध्या: जनवरी में अपने मूल स्थान पर विराजमान होंगे रामलला, PM मोदी करेंगे मूर्ति की स्थापना
Advertisement