दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ब्रिटेन की यात्रा से भारत लौट चुके हैं. आज वह सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए लोकसभा पहुंचे, लेकिन उनके द्वारा दिए गए बयान को लेकर अब भी दोनों सदनों में हंगामा जारी है. इस बीच राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मैंने सदन में स्पीकर से कहा कि मैं सदन में बोलना चाहता हूं. सरकार के 4 मंत्रियों ने मेरे ऊपर आरोप लगाया है इसलिए मुझे अपनी बात रखने का हक है.
Advertisement
Advertisement
राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं स्पष्ट नहीं कह सकता पर मुझे नहीं लगता है कि मुझे बोलने देंगे. मैं आशा करता हूं कि कल मुझे सदन में बोलने दिया जाएगा. आज मेरे पहुंचने के 1 मिनट बाद सदन को स्थगित कर दिया गया. कुछ दिन पहले जो मैंने सदन में नरेंद्र मोदी और अडानी जी के रिश्ते पर जो भाषण दिया उसे सदन की कार्रवाई से हटा दिया गया. उस भाषण में ऐसी कोई चीज नहीं थी जो सार्वजनिक रिकॉर्ड में ना हो.
इसके अलावा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर से अडानी और पीएम मोदी के रिश्ते को उछालते हुए कहा कि ये पूरा मामला भ्रमित करने का मामला है. सरकार और प्रधानमंत्री अडानी के मुद्दे से डरे हुए हैं इसलिए उन्होंने ये तमाशा खड़ा किया है.
भाजपा नेताओं ने किया पलटवार
राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि राहुल गांधी को संसद में माफी मांगनी चाहिए. देश राहुल गांधी से माफी की मांग कर रहा है. सारे सांसद उनसे माफी की मांग कर रहे हैं. विदेशी धरती पर इस तरह की बात बोलने के लिए उन्हें माफी मांगनी ही चाहिए.
वहीं इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे लगता था कि राहुल गांधी अपरिपक्व नेता हैं, उनकी मानसिक आयु 5 साल से ही कम लगती थी लेकिन जिस प्रकार से उन्होंने विदेश जाकर आलोचना की है यह देश की प्रतिष्ठा को मिट्टी में मिलाने का काम किया है. मुझे तो उनके भारतीय होने में ही संदेह है.
अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश, 2 पायलट लापता
Advertisement