नई दिल्ली: बजट सत्र के दूसरे भाग का दूसरा सप्ताह आज से शुरू हो चुका है. लेकिन जैसी ही कार्यवाही शुरू हुई सत्ता पक्ष और विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. जोरदार हंगामे के चलते पहले लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. उसके बाद राज्यसभा की भी कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. उद्योगपति गौतम अडानी और राहुल गांधी के भाषण को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है.
Advertisement
Advertisement
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
लोकसभा के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. विपक्ष के हंगामे के चलते आज भी संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही रुकी हुई है.
विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश
उससे पहले विपक्षी दलों ने राज्य सभा एलओपी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद कक्ष में बैठक की, बैठक के बाद खड़गे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जो मुद्दे हम उठा रहे हैं उससे भटकाने की कोशिश हो रही है. भारत जोड़ो यात्रा 46 दिन पहले पूरी हो गई. पुलिस अब सवाल कर रही है कि यात्रा में कौन मिला? यात्रा में लाखों लोग जुड़े थे. भाषण जम्मू-कश्मीर में दिया गया था. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान यानि कन्याकुमारी से कश्मीर तक मुझे लोगों ने अपनी समस्या सुनाई. राहुल गांधी को निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है. हमने कल के लिए समय मांगा है अगर बोलने दिया गया तो जरूर बोलेंगे. लोकतंत्र में ये बोलने भी नहीं देते.
खालिस्तानियों के मुंह पर तमाचा, लंदन में भारतीय उच्चायोग पर फहराया गया विशाल तिरंगा
Advertisement