मुंबई: पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. ये राज्य कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में शामिल हैं. विशेषज्ञ XBB.1.16 को कोरोना के बढ़ते मामलों का कारण मानते हैं. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी नेता किरण खेर कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. सोमवार को हुए टेस्ट में वह कोविड पॉजिटिव पाई गई.
Advertisement
Advertisement
इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मैं कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं. इसलिए जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं कृपया अपनी जांच कराएं. खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया फैन्स ने उनसे ध्यान रखने की अपील की है.
कैंसर से लड़ चुकी हैं जंग
बता दें कि साल 2021 में किरण को मल्टीपल मायलोमा नाम के ब्लड कैंसर का पता चला था. इस भयानक बीमारी से उबरने के बाद उन्होंने मनोरंजन की दुनिया में वापसी की है. वह रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में बतौर जज नजर आई थीं. इस शो में दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद किया था. किरण ने अपने करियर में कई बॉलीवुड फिल्मों में यादगार परफॉर्मेंस दी हैं. उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में मां का किरदार निभाया है. उन्होंने देवदास, रंग दे बसंती, हम तुम, दोस्ताना, मैं हूं ना जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए सराहना हासिल की है. किरण मशहूर अभिनेता अनुपम खेर की पत्नी हैं. दोनों ने साल 1985 में शादी की थी.
प्लीज बजट न रोकें… सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की अपील
Advertisement