नई दिल्ली: केंद्र ने विधानसभा में पेश होने वाले दिल्ली सरकार के साल 2023-24 के बजट को पेश करने पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर मांग किया था कि कृपया बजट पर रोक न लगाएं, आप दिल्ली की जनता से नाराज क्यों हैं. देश के 75 साल में पहली बार किसी राज्य का बजट रोका गया है. इतना ही नहीं केजरीवाल सरकार ने गृह मंत्रालय पर भी झूठ फैलाने का आरोप लगाया था. उनके इन आरोपों पर अब भाजाप के नेताओं ने पलटवार किया है.
Advertisement
Advertisement
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मामले को लेकर कहा कि LG ने बजट 2023-24 को कुछ अवलोकन के साथ मंज़ूरी दे कर CM को भेज दी थी. दिल्ली सरकार ने राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए फाइल गृह मंत्रालय को भेजी. गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को अपनी आपत्ति से अवगत करा दिया है और 17 मार्च 2023 से जवाब का इंतजार कर रही है. 4 दिन हो गए हैं पर दिल्ली सरकार ने संशोधन के बाद भी जवाब नहीं दिया है. मामला दिल्ली सरकार की तरफ से लंबित है, उसके लिए केंद्र सरकार को दोष देना गलत है.
वहीं इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि लोगों के पास रहने के लिए मकान नहीं है. वे (AAP) लोगों में दुष्प्रचार कर रहे हैं कि उनका बजट रोका गया है पर उनसे केवल स्पष्टीकरण मांगा गया है, वे आप दे देंगे तो बजट पास हो जाएगा. उन्होंने (AAP) अपने दिल्ली का बजट पेश किया है लेकिन उनके बजट में काफी विसंगति है जिसका जवाब मांगा गया है लेकिन वे हाय तौबा कर रहे हैं. सारा पैसा तो उन्होंने विज्ञापन पर खर्च कर दिया है. दिल्ली का विकास रुका हुआ है. गलियों में पानी भरा है.
Advertisement