दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ के एरिया ऑफिस और इनोवेशन सेंटर और भारत के 6G टेस्टबेड प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम ने कहा कि भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है. संचार क्रांति कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि डिजिटल अर्थव्यवस्था भारत की अर्थव्यवस्था से ढाई गुना तेजी से आगे बढ़ी है.
Advertisement
Advertisement
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि आज ITU के एरिया ऑफिस, इंनोवेशन सेंटर औऱ साथ ही भारत के 6G टेस्टबेड प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया गया है. यह डिजिटल रूप से लाभकारी साबित होगा और इसके माध्यम से इंनोवेशन के नए अवसर बनेंगे. आज भारत 100 करोड़ मोबाइल फोन के साथ मोस्ट कनेक्टेड डेमोक्रेसी ऑफ द वर्ल्ड है. भारत में हर महीने 800 करोड़ से अधिक UPI आधारित डिजिटल पेमेंट होते हैं. आज भारत में हर दिन 7 करोड़ ई-ऑथेनटिफिकेशन होते हैं.
आज का भारत डिजिटल क्रांति के एक नए स्तर की ओर बढ़ चुका है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने दुनिया में सबसे तेज 5G रोलआउट किया है और 120 दिनों में 125 शहरों में 5G लॉन्च किया गया है. साथ ही 350 जिलों में 5जी सेवा पहुंच चुकी है. उसके बाद अब हम 6G की बात कर रहे हैं और 6G नेटवर्क की टेस्टिंग शुरू कर रहे हैं. डिजिटल की गति भारत के आत्मविश्वास को दर्शाती है, इसलिए 6G रोलआउट के लिए एक विजन डॉक्यूमेंट भी पेश किया गया है.
भारत के 6G टेस्टबेड प्रोजेक्ट के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कुछ साल पहले, एक टेलीकॉम टावर के लिए परमिट में 220 दिन लगते थे, लेकिन अब इसमें केवल 7 दिन लगते हैं. भारत का 5G रोलआउट दुनिया में तेज़ है, 1,15,000 साइटें 5जी सिग्नल दे रही हैं.
भारत में फिर सिर उठा रहा कोरोना, बीते 24 घंटों में एक हजार से ज्यादा नए केस दर्ज
Advertisement