सूरत: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2019 में दायर मानहानि के मुकदमे में आज सूरत की अदालत में पेश होंगे. पार्टी नेताओं ने कल कहा था कि अदालत इस मामले में अपना फैसला सुना सकती है. ये मामला मोदी सरनेम को लेकर किए गए कमेंट से जुड़ा है. मिल रही जानकारी के मुताबिक कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली एयरपोर्ट से सूरत के लिए रवाना हो गए हैं. सूरत जिला अदालत उनके कथित ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी के खिलाफ आपराधिक मानहानि के मामले में आदेश पारित कर सकती है.
Advertisement
Advertisement
राहुल गांधी के आगमन को लेकर गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर, पार्टी विधायक दल के नेता अमित चावड़ा, एआईसीसी गुजरात प्रभारी रघु शर्मा और विधायक सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता सूरत में मौजूद हैं. इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के वकील किरीट पानवाला ने कहा कि फैसला सुनाए जाने के वक्त कांग्रेस नेता भी मौजूद रहेंगे. 2019 लोकसभा चुनाव के लिए कर्नाटक के कोलार में एक रैली में राहुल गांधी ने कहा कि सभी चोरों का सरनेम मोदी होता है?
क्या है मामला
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कर्नाटक के कोलार में राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी, सबके पास मोदी सरनेम है, हर चोर का मोदी सरनेम क्यों है. बयान के बाद बीजेपी विधायक ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उन्होंने मोदी जाति का अपमान किया है. राहुल गांधी के इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया था.
गुजरात में बीते 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 247 नए मामले, मेहसाणा में एक की मौत
Advertisement