कांग्रेस नेता राहुल गांधी की परेशानियां बढ़ गई है. 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी की थी. जिसके बाद राहुल के खिलाफ मानहानि का मामला गुजरात भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने दर्ज कराया था. सूरत की अदालत ने लंबी सुनवाई के बाद आज अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी करार दिया है. धारा 504 के तहत राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई गई. हालांकि उनको कोर्ट जमानत भी दे दी और कोर्ट ने सजा को तीस दिन के लिए लिए निलंबित कर दिया है.
Advertisement
Advertisement
कोर्ट के इस फैसले के बाद भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या राहुल गांधी लोकसभा सदस्यता चली जाएगी. लोक-प्रतिनिधि अधियनम के तहत अगर किसी विधायक और सांसद के खिलाफ 2 या उससे ज्यादा साल की सजा सुनाई जाती है तो उसे अयोग्य ठहरा दिया जाता है. उसे अपनी विधायकी या सांसदी छोड़नी पड़ती है, लेकिन राहुल गांधी के मामले में ऐसा नहीं है. कोर्ट ने राहुल तीस दिन तक का मौका दिया है जिसकी वजह से वह सूरत कोर्ट के इस फैसले ऊपरी अदालत में चुनौती दे सकते हैं.
भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कोर्ट का फैसला सामने आने के बाद राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जैसा बीज बोएंगे वैसा ही पौधा निकलेगा, मनमोहन सिंह जी और शरद यादव व अन्य ने मिलकर कानून में संशोधन किया था जिसमें 2 साल नहीं बल्कि 5 साल की अगर सज़ा हो तब संसद की सदस्यता खत्म होनी चाहिए और इन्होंने उस बिल को जनता के सामने फाड़ा था.
वहीं इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी जो भी बोलते हैं उससे सिर्फ नुकसान ही होता है. उनकी पार्टी को तो नुकसान होता ही है, ये देश के लिए भी अच्छा नहीं है. कांग्रेस के कुछ नेताओं ने आज भी मुझे बताया कि राहुल गांधी के रवैये से सब खराब हो गया. उनकी पार्टी भी डूब रही है.
केंद्रीय राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने कहा कि आज संसद में कांग्रेस हंगामा कर रही थी कि राहुल गांधी को बोलने दिया जाए जबकि राहुल गांधी यहां मौजूद भी नहीं थे…कोर्ट ने अब तय कर लिया है सजा तो उन्हें मिलेगी. वे(राहुल गांधी) बार-बार ग़लत बोलते हैं, ये सबको पता चल गया है. BJP सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राहुल गांधी ने चुनाव से पहले सारे मोदी चोर हैं का बयान दिया था, इस बयान के बाद से मोदी सरनेम रखने वाले कई लोगों ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया, सूरत जिला अदालत के साथ ही बाकी अदालतों में भी उन्हें ऐसे ही सज़ा सुनाई जानी चाहिए.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मामले को लेकर कहा कि राहुल जी को इस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए. शब्दों की चोट शस्त्रों की चोट से ज्यादा गहरी और पीड़ादायक होती है और शब्द जब अनर्गल और झूठे हों तब चोट और भी गहरी और कष्टदायक हो जाती है. मुझे विश्वास है कि इस न्यायिक आदेश से सीख लेते हुए हम सभी को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि सार्वजनिक जीवन में शब्दों की मर्यादा किसी भी स्थिति में टूटने न पाए.
मोदी सरकार पर जमकर बरसीं महबूबा, कहा- जब तक धारा 370 बहाल नहीं हो जाता नहीं लड़ूंगी चुनाव
Advertisement