दिल्ली: सूरत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट फैसले को ऊपरी अदालत में ले जाने की तैयारी कर रही है. लेकिन कांग्रेस ने मानहानि के इस मामले को बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनाने के लिए दिल्ली में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. राहुल गांधी की सजा के खिलाफ कांग्रेस ने सड़कों पर उतरने और अन्य दलों के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का भी फैसला किया है. कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर विजय चौक पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
Advertisement
Advertisement
इस मामले को लेकर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि यह सिर्फ कानूनी मुद्दा नहीं है, यह गंभीर राजनीतिक मुद्दा है जो लोकतंत्र से जुड़ा है. यह मोदी सरकार की धमकी, डराने, उत्पीड़न की राजनीति की बड़ी मिसाल है. इसे हम कानूनी तरीके से लड़ेंगे. यह एक राजनीतिक मुकाबला भी है, हम इससे नहीं डरेंगे. सभी विपक्षी सांसद विजय चौक तक चलकर प्रदर्शन करेंगे. हमने राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा है. इसके अलावा सोमवार को दिल्ली और बाकी राज्यों में इसे लेकर प्रदर्शन होगा.
मानहानि मामले में सूरत ज़िला कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को दोषी करार दिए जाने के फैसले पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि जब से राहुल गांधी ने अडानी का मुद्दा उठाया तब से सरकार उनकी आवाज़ दबाने की कोशिश कर रही है लेकिन राहुल गांधी बोलेंगे और कांग्रेस भी चुप होने वाली नहीं है.
राहुल गांधी की सजा को लेकर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने हमला बोलते हुए कहा कि वे(कांग्रेस) किसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं? ये कोर्ट को फैसला है. क्या वे न्यायपालिका के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे? लोग उन्हें सबक सिखाएंगे. अगर उन्हें अपील करनी है तो करें, हमें कोई आपत्ति नहीं है.
नड्डा ने राहुल पर OBC समुदाय के अपमान का लगाया आरोप, कहा- उनका अहंकार बड़ा लेकिन समझ…
Advertisement