नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब लोकसभा सदस्य नहीं रहे. केरल के वायनाड संसदीय सीट से सांसद राहुल गांधी को अयोग्य करार दे दिया गया है. इस बीच शनिवार को राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था, जिसमें उन्होंने वीर सावरकर को लेकर बयान दिया था इस बयान की वजह से कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के बीच तनाव बढ़ गया है. उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को सीधे शब्दों में सावरकर के बारे में गलत बयान देने से बचने की चेतावनी दी है.
Advertisement
Advertisement
राहुल गांधी को उद्धव की सलाह
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि हम आपकी भारत जोड़ो यात्रा में साथ-साथ चले थे क्योंकि लोकतंत्र को बचाने के लिए यह जरूरी था. लेकिन हम सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे, 14 साल तक उन्हें जेल में अकल्पनीय यातनाएं झेलनी पड़ीं. उद्धव गुट, कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन लोकतंत्र की रक्षा के लिए किया गया और हमें एकजुट होकर काम करने की ज़रूरत है. राहुल गांधी को जानबूझकर उकसाया जा रहा है लेकिन अगर हम इसमें समय बर्बाद करते हैं तो लोकतंत्र का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सावरकर पर टिप्पणी को लेकर उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि वीर सावरकर हमारे और देश के लिए श्रद्धा का विषय हैं. अंडमान में 14 साल तक काला पानी की सजा आसान नहीं है. ऐसी टिप्पणी पर महाराष्ट्र की जनता करारा जवाब दे सकती है. हम आपके साथ हैं लेकिन वीर सावरकर हमारे प्रेरणास्रोत हैं.
राहुल गांधी के इस बयान से मचा हंगामा
लोकसभा सदस्यता खत्म होने के बाद शनिवार को राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर वार किया था. राहुल ने कहा था कि मुझे फर्क नहीं पड़ता की मैं संसद के अंदर हूं या बाहर हूं. मुझे अपनी तपस्या करनी है, मैं उसे करके दिखाऊंगा. मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है, गांधी किसी से माफी नहीं मांगता.
अडानी मामले की जांच JPC से कराने की मांग, विपक्ष हुआ एकजुट, संसद के बाहर किया विरोध प्रदर्शन
Advertisement