आगामी लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माने जा रहे कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का निर्वाचन आयोग ने ऐलान कर दिया. 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी. कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को खत्म हो रहा है.
Advertisement
Advertisement
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि कर्नाटक में 58,282 मतदान केंद्र हैं जिसमें से 20,866 शहरी केंद्र हैं. इनमें से 50% मतदान केंद्र यानी 29,140 पर वेबकास्टिंग की जाएगी. विधानसभा के लिए मतदान 10 मई को होंगे और मतदान की गणना 13 मई को होगी.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में करीब 1,320 मतदान केंद्रों पर केवल महिला कर्मचारी मौजूद रहेंगी. इससे हम महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा दे रहे हैं. हम 240 मतदान केंद्रों को मॉडल पॉलिंग स्टेशन बनाएंगे. युवाओं को मतदान केंद्रों पर लाने के लिए 224 मतदान केंद्र सिर्फ युवाओं द्वारा संचालित किया जाएगा.
पिछले चुनाव में किसी को बहुमत नहीं मिला था
2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 104 सीटों पर जीत मिली थी, लेकिन बहुमत के लिए 113 सीटों की जरूरत थी. ऐसे में बीजेपी के पास बहुमत से 9 सीटें कम थी. जबकि कांग्रेस को 80 और जेडीएस को 37 सीटें मिली थीं. कुछ वक्त के लिए जेडीएस और कांग्रेस ने मिलकर सरकार भी चलाया था. लेकिन अब सत्ता पर भाजपा काबिज है.
कांग्रेस से मुकाबले के लिए बीजेपी का ‘5बी’ प्लान
वहीं बीजेपी कर्नाटक ने इस बार स्पष्ट बहुमत के लिए 5’बी’ प्लान तैयार किया है. इस योजना में कुल 72 सीटों के साथ कर्नाटक में पांच जिले शामिल हैं. ये 5 जिले हैं बैंगलोर, बेलगाम, बागलकोट, बीदर और बेल्लारी, इन 72 सीटों में से बीजेपी ने पिछले विधानसभा चुनाव में 30 सीटों पर जीत हासिल की थी. यहां कांग्रेस को 37 और जेडीएस को 5 सीटें मिली थी. पिछले चुनाव में कम सीट मिलने की वजह से भाजपा इस बार इन पांच जिलों पर चुनाव से पहले ही फोकस कर रही है.
खतरा की घंटी! देश में 24 घंटे में कोरोना के 2,151 नए मामले सामने आए
Advertisement