गांधीनगर: हाल ही में गुजरात की 17 जेलों में एक मेगा सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. इस मुद्दे पर आज विधानसभा में चर्चा हुई. जेलों की सुरक्षा को लेकर गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने विधानसभा सदन में अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जेलों में 5जी तकनीक के नए जैमर लगाए जाएंगे. जेलों में 16 हजार से अधिक कैदियों की सुरक्षा बनाए रखने के लिए यह जरूरी है. आने वाले दिनों में भी जेल में इसी तरीके की छापेमारी की जाएगी.
Advertisement
Advertisement
प्रतिबंधित सामान की जांच करेगी SOG
नडियाद से विधायक पंकज देसाई ने कहा कि राज्य की 17 जेलों में 1700 पुलिसकर्मियों ने चेकिंग की है. जेल में लाइव जांच की गई, तलाशी के दौरान 16 मोबाइल बरामद किए गए हैं. साथ ही 10 बिजली के सामान, 39 जानलेवा सामान, 3 नशीला सामान भी मिला है. छापेमारी के दौरान 10 जेलों से धूम्रपान की चीजें मिली हैं. इतना ही नहीं चेकिंग के दौरान खाना बनाने के बर्तन, पेन ड्राइव भी बरामद की गई है. 17 में से 5 जेलों में कोई प्रतिबंधित सामान नहीं मिला, प्रतिबंधित वस्तुओं की एसओजी द्वारा जांच की जाएगी.
17 जेलों में एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया गया
गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने शुक्रवार शाम को अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, कच्छ समेत कुल 17 जिलों के पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस प्रमुखों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक की थी. जिसमें क्राइम ब्रांच, एसओजी व स्टाफ समेत सभी अधिकारियों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए थे. रात नौ बजे अचानक इन सभी को अपने जिलों और शहरों की जेलों में पुलिस के बॉडी वियर कैमरों के साथ जाने की हिदायत दे दी गई. गुजरात के इतिहास में पहली बार करीब 1700 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने सभी जेलों में मेगा सर्च ऑपरेशन चलाया था.
डीजीपी विकास सहाय का सामने आया था बयान
इस छापेमारी को लेकर डीजीपी विकास सहाय ने कहा था कि पुलिस ने राज्य के 17 जेलों में रेड की, रेड करने के पीछे का मकसद है कि जेल में हो रहे गैर कानूनी काम को प्रकाश में लाना और जेल में रह रहे कैदियों को जो नियम के अनुसार व्यवस्थाएं मिलनी चाहिए वो मिल रही कि नहीं, ये जानने के लिए ये रेड किया और जेल के अधिकारियों से बात की है. इस जांच में हमारे पुलिस के साथ-साथ स्निफर डॉग भी शामिल हैं और इस कार्य की पूरी रिकॉर्डिंग भी हो रही है और इसका लाइव टेलीकास्ट भी हम गांधीनगर के स्टेट कंट्रोल रूम में भी देख पा रहे थे.
अब जन-जन तक पहुंचेगी विधानसभा की कार्यवाही, CM भूपेंद्र पटेल ने किया यूट्यूब चैनल का शुभारंभ
Advertisement