अहमदाबाद में सुबह से ही बादल छाए रहे, आज अचानक मौसम में आए बदलाव से कुछ इलाकों में बेमौसम बारिश हुई है. बेमौसम बारिश से भीषण गर्मी के बीच आज सुबह से लोग ठंड का एहसास कर रहे हैं. कालूपुर, रायपुर, पालड़ी, खड़िया समेत कई इलाकों में बेमौसम बारिश हुई है. पश्चिमी विक्षोभ का असर आज अहमदाबाद में देखा गया. इसके अलावा भी मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना जताई है.
Advertisement
Advertisement
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बनासकांठा, साबरकांठा, गांधीनगर, अरावली, अहमदाबाद, दाहोद, महिसागर, राजकोट, जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, मोरबी, द्वारका, गिर सोमनाथ और कच्छ में गरज के साथ हल्की बेमौसम बारिश होगी. बारिश के साथ-साथ कुछ इलाकों में तेज हवाएं भी चलने का अनुमान लगाया गया है. 31 मार्च को उत्तर गुजरात में बारिश की तीव्रता में कमी आएगी.
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने अहमदाबाद, महिसागर, बनासकांठा, पाटन, साबरकांठा, राजकोट, सुरेंद्रनगर, जामनगर, मोरबी, द्वारका और कच्छ में बुधवार सुबह से गुरुवार सुबह छह बजे तक गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई थी. गौरतलब है कि गुजरात के किसान कुछ दिन पहले राहत की सांस ली थी लेकिन अब एक बार फिर से बारिश की संभावना ने उनकी चिंता बढ़ा दी है.
गौरतलब है कि प्रदेश में इस बार बेमौसम बारिश के साथ ही कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान जैसे हालात भी देखने को मिल रहे हैं. एक अनुमान के मुताबिक इस साल प्रदेश में कई गुना ज्यादा बेमौसम बारिश हुई है. एक तरफ जहां केसर आम, गेहूं, मिर्च और कपास की फसल तैयार होने की कगार पर है, इस तरह की खबरें किसानों के लिए चिंताजनक हैं.
गुजरात की 5 जेल से मिला प्रतिबंधित सामान, गृह मंत्री बोले- जल्द लगाए जाएंगे जेलों में 5G जैमर
Advertisement