नई दिल्ली: सूरत की एक अदालत ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को मानहानि के मामले में दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई है. कोर्ट के इस फैसले को चुनौती देने वाली याचिका तैयार कर ली गई है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक जल्द ही सत्र अदालत में निचली अदालत फैसले को चुनौती दी जाएगी.
Advertisement
Advertisement
यह जानकारी देने वाले सूत्रों का कहना है कि अगले एक-दो दिन में सूरत की सेशन कोर्ट में अर्जी दाखिल की जाएगी. कांग्रेस ने कहा है कि अब कानूनी तौर पर लड़ाई लड़ी जाएगी. लेकिन इसके साथ ही राजनीतिक जंग भी शुरू हो गई है.
बता दें कि पहले माना जा रहा था कि केरल के वायनाड में राहुल गांधी की सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा की जाएगी, लेकिन चुनाव आयोग विधायी प्रक्रिया पर भी नजर रख रहा है, इसलिए वह उपचुनाव की घोषणा करने की जल्दी में नहीं है. राहुल गांधी के पास ऊपरी अदालत में अपील करने के लिए 30 दिन का समय है इतना ही कोर्ट ने तब तक के लिए सजा का अमल भी टाल दिया गया है.
गौरतलब है कि सूरत की एक अदालत ने 2019 के मानहानि मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें पिछले शुक्रवार को लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था. उसके बाद लोकसभा सचिवालय ने उन्हें आवंटित बंगला 30 दिन के भीतर खाली करने का नोटिस दिया है. राहुल ने नोटिस का पालन करने का आश्वासन दिया है.
अहमदाबाद के मौसम में अचानक आया बदलाव, कुछ इलाकों में बेमौसम बारिश जारी
Advertisement