अहमदाबाद: भयंकर महंगाई के बीच अमूल ब्रांड के दूध की विभिन्न किस्मों के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी की है. छह महीने की छोटी सी अवधि में दूसरी बार कीमतों में बढ़ोतरी से लोगों को महंगाई का नया झटका कंपनी ने महीने के पहले दिन ही दे दिया है.
Advertisement
Advertisement
पशुओं के चारे की कीमत बढ़ने के कारण अमूल फेडरेशन ने अमूल दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. अमूल गोल्ड की कीमत 31 रुपये से बढ़ाकर 32 रुपये कर दी गई है. इसी तरह अमूल शक्ति को 28 से 29 रुपया कर दिया गया है. अमूल भैंस का पैकेट पहले 32 में मिलता था अब उसके लिए 34 रुपया भुगतान करना पड़ेगा. अमूल स्लिम ट्रिम में 1 रुपया बढ़ाकर इसकी कीमत 23 कर दी गई है.
अमूल टी स्पेशल जिसके लिए पहले 29 रुपया देना होता था अब 30 देना होगा. अमूल ताज के लिए 25 की जगह पर आज से 26 रुपये देना होगा. जबकि गाय का दूध 31 रुपये से बढ़कर 32 रुपये हो गया है. सौराष्ट्र, कच्छ, उत्तर गुजरात, खेड़ा-आणंद, नर्मदा समेत पूरे राज्य में इसे एक अप्रैल से लागू कर दिया गया है.
एक तरफ जहां पेट्रोल, गैस, सब्जियां, खाद्य तेल के दाम आसमान छू रहे हैं, वहीं दूध के दाम बढ़ने से आम, मध्यम और गरीब परिवारों का बजट गड़बड़ा जाएगा. फेडरेशन ने छह महीने में दूसरी बार कीमतों में बढ़ोतरी की है. मूल्य वृद्धि के संबंध में महासंघ ने कहा कि दूध उत्पादन लागत में वृद्धि, पशु चारा कच्चे माल की लागत में वृद्धि और ईंधन मूल्य में वृद्धि के कारण कीमतों में यह वृद्धि की गई है.
अहमदाबाद: PM मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने का आरोप, पुलिस ने 8 को किया गिरफ्तार
Advertisement