पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. स्मृति ने ममता बनर्जी पर रथ यात्रा के दौरान पथराव करने वालों को क्लीन चिट देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, “सवाल यह है कि ममता कब तक हिंदू समुदाय पर हमला कराती रहेंगी.”
Advertisement
Advertisement
स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि ममता बनर्जी के कार्यकाल में यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले 2022 में जब दलित लक्ष्मी पूजा कर रहे थे तो उन पर हमला किया गया था. तब भी वह चुप थी. दरअसल, रामनवमी के जुलूस के दौरान हावड़ा में दो गुटों के बीच हुई झड़प में कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था. जुलूस के दौरान, दंगाइयों ने सार्वजनिक और निजी संपत्तियों में तोड़फोड़ की और वाहनों में आग लगा दी.
पश्चिम बंगाल सरकार ने शुक्रवार (31 मार्च) को रामनवमी समारोह के दौरान हावड़ा में हुई हिंसा की जांच सीआईडी को सौंप दी है. सीआईडी महानिरीक्षक सुनील चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से बात की और हावड़ा में भड़की हिंसा के बाद की स्थिति का जायजा लिया है.
टीएमसी और बीजेपी आमने सामने
पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर रामनवमी समारोह के दौरान हावड़ा में हुई हिंसा की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से जांच कराने की मांग की है. इस हिंसा के बाद टीएमसी और बीजेपी के नेता लगातार एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. इससे पहले ममता ने बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर भी इस हिंसा को लेकर हमला बोला था.
कॉमर्शियल LPG की कीमत में कटौती, घरेलू गैस सिलेंडर की दरों में कोई बदलाव नहीं
Advertisement