बिहार के सासाराम में गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. रामनवमी पर हुई हिंसक घटना की वजह से जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दिया है. जिसके चलते स्थानीय प्रशासन ने शाह के कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी है. अमित शाह अब नवादा के कार्यक्रम में ही शामिल होंगे.
Advertisement
Advertisement
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा रद्द किए जाने पर बिहार CM नीतीश कुमार ने कहा कि कोई भी केंद्र के मंत्री बिहार आते हैं तो उनको सुरक्षा दी जाती है. राज्य सरकार अपनी ज़िम्मेदारी निभाती है. हम इन चीजों का ध्यान रखते हैं, वे(भाजपा) लोग ध्यान न रखें वो अलग बात है.
बिहार पुलिस ने बताया कि नालंदा के बिहारशरीफ और रोहतास के सासाराम में स्थिति पूरी तरह सामान्य और नियंत्रण में है. नालंदा व रोहतास में दो प्राथमिकी दर्ज कर असामाजिक तत्वों की पहचान करते हुए क्रमश: 27 व 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि दोनों जगहों पर पर्याप्त संख्या में बल और दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति जारी है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर डेरा डाले हुए हैं और सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है.
बिहार के नालंदा में कल दो समूहों के बीच झड़प हुई थी. पुलिस प्रशासन का कहना है कि स्थिति शांतिपूर्ण है. पूरे शहर में धारा 144 सीआरपीसी लगा दी गई है. एसपी अशोक मिश्रा के मुताबिक लगातार पुलिस गश्त कर रही है. कोशिश है कि शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे. मामले में अपराधियों को गिरफ़्तार करने के लिए अभियान चल रहा है. 20 से ज्यादा लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है.
जेल की रिहाई से पहले सिद्धू का लगा झटका, Z+ सुरक्षा हटाकर Y श्रेणी कर दी गई
Advertisement