बिहार में फैली हिंसा को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में सालों तक सब ठीक था और अब अचानक माहौल बिगड़ गया है. जरूर किसी ने गड़बड़ की होगी. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था ठीक है. लोग सिर्फ बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. किसी ने गड़बड़ की है, हमने आदेश दिया है कि कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. सीएम ने कहा कि वह भरोसा दिलाते हैं कि सरकार हर चीज को लेकर पूरी तरह सतर्क है. उन्होंने हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया है.
Advertisement
Advertisement
सीएम नीतीश ने आगे कहा कि ऐसी हिंसक घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने अधिकारियों से इन घटनाओं में शामिल लोगों की जानकारी लेने और उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. यह ‘स्वाभाविक’ नहीं है, निश्चित रूप से, यहां और वहां किसी ने कुछ साजिश की होगी. अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द होने पर उन्होंने कहा कोई भी केंद्र के मंत्री बिहार आते हैं तो उनको सुरक्षा दी जाती है. राज्य सरकार अपनी ज़िम्मेदारी निभाती है. हम इन चीजों का ध्यान रखते हैं, वे(भाजपा) लोग ध्यान न रखें वो अलग बात है.
रामनवमी के दौरान सासाराम और नालंदा में हिंसा की घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे कहा कि दुख की बात है. हमें कल जैसे ही पता चला अलर्ट होकर तेजी से काम किया गया. उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ये किसी ने जानबूझकर किया है, हमने कहा है कि इस बारे में पता लगाया जाए.
हिंसा फैलाने के आरोप में अब तक 45 गिरफ्तार: पुलिस
रामनवमी पर्व के दौरान सासाराम और बिहारशरीफ में लोगों को भड़काने के आरोप में 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. राज्य पुलिस मुख्यालय ने शनिवार को यह जानकारी दी. इन शहरों में सांप्रदायिक दंगे गुरुवार देर रात शुरू हुए और शुक्रवार तक जारी रहे. पुलिस ने कहा कि दोनों जगहों पर स्थिति सामान्य हो गई है. हालांकि, एहतियात के तौर पर वरिष्ठ अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में डेरा डाले हुए हैं. हिंसा और आगजनी के मामले में सासाराम में 18 और बिहारशरीफ में 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटीं अहमद पटेल की बेटी मुमताज, केंद्रीय मंत्री गडकरी से की मुलाकात
Advertisement