गांधीनगर: राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण कल से बेमौसम बारिश का एक और दौर आने का अनुमान है. इसके साथ ही तेज हवा के साथ बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से जारी की गई इस चेतावनी से किसानों की चिंता एक बार फिर से बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक 4, 5 और 6 अप्रैल को बारिश की संभावना है. खासकर बनासकांठा, साबरकांठा, सौराष्ट्र-कच्छ, उत्तर और दक्षिण गुजरात में बारिश की उम्मीद है.
Advertisement
Advertisement
बारिश से आम की फसल को भारी नुकसान
इस साल पूरे मार्च महीने में रुक-रुक कर गुजरात में बेमौसम बारिश होती रही है. इस बीच एक बार फिर से 4 से 6 अप्रैल तक हवा के साथ बारिश होगी. गुजरात में आज बेमौसम बारिश के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग द्वारा दिए गए पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में बेमौसम बारिश का खतरा लगातार बना हुआ है. अप्रैल और मई में आंधी आने की संभावना है. इतना ही नहीं लगातार पश्चिमी विक्षोभ के चलते बरसाती सीजन का एहसास होगा.
अप्रैल की इन तारीखों में बारिश
4 और 5 अप्रैल को बेमौसम बारिश का अनुमान है. जिसमें 4 अप्रैल को कच्छ में सामान्य बारिश, जबकि 5 अप्रैल को बनासकांठा, साबरकांठा में बारिश का अनुमान है. इस संभावना के बाद किसानों की चिंता बढ़ा दी है. 5-6 तारीख को तेज हवाएं चलेंगी. 6 से 10 अप्रैल तक उत्तर के कुछ हिस्सों, मध्य गुजरात, दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों, सौराष्ट्र-कच्छ के कुछ हिस्सों में मौसम बदल सकता है. इसके अलावा 15 तारीख तक गुजरात-सौराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में चक्रवात के साथ तूफानी, प्री-मानसून बारिश हो सकती है और 23 से 30 अप्रैल तक गुजरात-सौराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में भी बारिश की संभावना है.
IIM अहमदाबाद के दीक्षांत समारोह में Infosys के फाउंडर ने बिजनेस से जुड़े लोगों को दिया खास मंत्र
Advertisement