दिल्ली: मोदी सरनेम मानहानि मामले में 2 साल की सजा सुनाए जाने के बाद आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी मजिस्ट्रेट के आदेश के खिलाफ सूरत की सत्र अदालत में याचिका दायर करेंगे. राहुल अपने परिवार समेत तीन वकीलों के साथ कोर्ट पहुंचने वाले हैं. राहुल गांधी ने अपनी सजा को ऊपरी अदालत में चुनौती देने का फैसला किया है. इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि यह लोग नौटंकी कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी समेत कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. पात्रा ने कहा, राहुल गांधी अपने परिवार के सदस्यों, सीएम अशोक गहलोत और भूपेश बघेल के साथ सूरत जा रहे हैं. यहां वे 2 साल की सजा के खिलाफ अपील के नाम पर नौटंकी करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने पार्टी और राहुल से सीधा सवाल करते हुए पूछा कि क्या यह न्यायपालिका पर दबाव बनाने की कोशिश है?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मानहानि के मामले में मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश के खिलाफ उनके द्वारा अपील करने के लिए सूरत जाने पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि जब आपका ट्रायल चला तब आपने क्यों नहीं किया, आप अब डराने के लिए ये जो नाटक कर रहे हैं मैं इसका खंडन करता हूं. कोर्ट जब आपको दोषी करार दे दिया इसके बाद आप यह ड्रामा कर रहे है तो आप कोर्ट पर दबाव बनाने के लिए ही कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी पूरे के पूरे परिवार को देश से ऊपर मानती है.
वहीं इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी ने एक बार नहीं बल्कि कई बार पिछड़ो का अपमान करने का काम किया है. दुख इस बात का है कि कांग्रेस ने माफी मांगना तो दूर, दबाव बनाने और डराने का काम कर रही है. जब 3 वर्ष थे तब तो इनके साथ कोई नहीं गया. अब राज्य के मुख्यमंत्रियों को काम-काज छुड़ाकर, इस काम पर लगाया है.
भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने भी इस मामले को लेकर कहा कि यह क्या मतलब है कि मुख्यमंत्री कोर्ट में जा रहे हैं. यह नई परंपरा (को शुरू कर रहे हैं जो) दुर्भाग्यपूर्ण, शर्मनाक है. मुख्यमंत्री के रूप में मोदी जी से पूछताछ हुई थी तो क्या कार्यकर्ता निकले थे? सोनिया गांधी, राहुल गांधी, दामाद जी (रॉबर्ट वाड्रा) से पूछताछ होती तो सब कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर आ जाते हैं. यह दरबारी संस्कृति है जो दुर्भाग्यपूर्ण है और न्याय व्यवस्था का अपमान है.
गुजरात में बेमौसम बारिश का संकट जारी, कल से अगले 3 दिन तक इन जिलों में बारिश की संभावना
Advertisement