आरबीआई ने आज शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में मौद्रिक नीति की घोषणा की, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करने का ऐलान किया. बढ़ती महंगाई के बीच आरबीआई ने ईएमआई चुकाने वालों को बड़ी राहत दी है. आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष में पहली बार मौद्रिक नीति की घोषणा की है और इस बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा गया है. इससे पहले आरबीआई मई 2022 से रेपो रेट में लगातार बढ़ोतरी कर रहा था.
Advertisement
Advertisement
आरबीआई की माॅनिटरी पाॅलिसी कमिटी के बैठक के बाद RBI गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा कि रेपो रेट में बढ़ोतरी का फैसला नहीं लिया गया है. कोरोना महामारी के दौरान रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ था लेकिन बढ़ोतरी मई 2022 से शुरू हुई थी. इसके बाद रेपो रेट में लगातार छह बार बढ़ोतरी की गई थी.
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि दुनिया भर में बैंकों की विफलताओं के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था चुनौतियों का सामना कर रही है. उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष में महंगाई दर 5.2 फीसदी रहने का अनुमान है. वहीं, अर्थव्यवस्था के 7 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है.
Advertisement