पिछले हफ्ते रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल, बिहार समेत कुछ राज्यों में सांप्रदायिक दंगा भड़क उठा था. बिहार में हिंसक झड़प के बाद हालात सामान्य हो रहे हैं. लेकिन इस घटना को लेकर शुरू हुई सियासी बयानबाजी खत्म होने की नाम नहीं ले रही है. इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि रामनवमी शोभायात्रा में हुई हिंसक झड़प साजिश का हिस्सा थी, लेकिन प्रशासन ने सही तरीके से सब कुछ संभाल लिया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार में हिंसा हुई नहीं, कराई गई है.
Advertisement
Advertisement
बिहार में हुए दंगों पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सभी अधिकारी लगे हुए हैं. हर एक घर में जांच की जा रही है. कुछ दिन बाद सब पता चल जाएगा. यह सब(दंगा) जानबुझकर किया गया है… बिहारशरीफ में जो दंगा किया है, वो सब कुछ एक दिन बाद पता चल जाएगा… जांच चल रही है. 2 लोग हैं, एक राज कर रहा है और दूसरा उसका एजेंट है. वो दोनों मिलकर ये सब इधर-उधर कर रहे हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस बयान पर पलटवार करते हुए AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैंने CM नीतीश कुमार से पूछा कि जुलूस के नाम पर हिंदू संगठनों ने फसाद फैलाया और प्रशासन उन्हें रोकने में नाकामयाब रही लेकिन मेरे सवाल का जवाब देने के बजाय वे हमें एजेंट कह रहे हैं…आप अपने भतीजे को लेकर मस्जिद जाइए मुआवजे का ऐलान कीजिए.
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस मामले को लेकर कहा कि बिहार में रामनवमी पर शोभा यात्रा निकाली गई, दो जगहों पर हिंसा हुई. सरकार इसे लेकर गंभीर है और दंगा करने वालों को पकड़ा जा रहा है. कुछ लोग गुजरात से आकर यहां किस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें जहां जाना है वहीं दंगा हो रहा है. सासाराम और बिहारशरीफ में हिंसा करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है. बिहार को टारगेट किया जा रहा है, पहले बिहार को तमिलनाडू से लड़ाने का प्रयास किया गया, उसमें असफल होने पर दंगे कराए गए.. हिंसा में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.
वहीं इस हिंसा को लेकर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में जो हुआ वो जिसकी सरकार है वही न जिम्मेदार होगा. जब शासन अच्छा होता है तब आप श्रेय लेते हैं और जब शासन खराब होता है तब बीजेपी को श्रेय देते हैं. पुलिस दंगाइयों को पकड़ नहीं पाई और बाद में पुलिस सद्भावना मार्च निकाल रही है. जब तक दंगाइयों को उल्टा नहीं टांगेंगे तब तक दंगाइयों के मन में डर पैदा नहीं होगा. दंगा का कोई धर्म नहीं होता है. दंगाइयों को उल्टा टांगने पर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को एतराज क्यों है? क्या दंगाइयों पर फूल बरसाना चाहिए?
भाजपा के लिए राष्ट्र सदा सर्वोपरि, एक भारत और श्रेष्ठ भारत इसकी आस्था का मूलमंत्र: PM मोदी
Advertisement