अहमदाबाद: राज्य में करीब 10 लाख छात्र नौ अप्रैल को जूनियर क्लर्क परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं. इससे पहले गुजरात एटीएस ने जूनियर क्लर्क पेपर लीक मामले में 10 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जूनियर क्लर्क पेपर लीक मामले में अब तक 25 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. इसके अलावा एटीएस ने करीब 30 परीक्षार्थियों को भी पकड़ा है, जिन्होंने आरोपियों से पेपर खरीदे थे.
Advertisement
Advertisement
भास्कर चौधरी के दफ्तर पर छापा
पेपर लीक कांड के मुख्य आरोपी भास्कर चौधरी के वडोदरा में स्टैकवाइज टेक्नोलॉजी स्थित उसके कार्यालय पर छापा मारा गया था. 29 जनवरी 2022 को ली जाने वाली जूनियर क्लर्क परीक्षा के कॉल लेटर, खाली चेक, असली प्रमाण पत्र समेत आरोपी एजेंटों और उनके वाहन के साथ ही साथ अन्य दस्तावेज बरामद किया गया था.
पुलिस ने 30 परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया
इन गिरफ्तार परीक्षार्थियों से पूछताछ करने पर पता चला है कि परीक्षार्थियों को वडोदरा स्थित स्टैकवाइज टेक्नोलॉजी कार्यालय से जूनियर क्लर्क परीक्षा से एक रात पहले परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का विवरण दिया जाना था. इसके बदले 12 से 15 लाख रुपये देने का फैसला किया गया था. पुलिस ने फिलहाल 30 परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया है. लेकिन बाकी परीक्षार्थियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है.
जूनियर क्लर्क पेपर कांड के मुख्य आरोपी
प्रदीप नायक- मुख्य आरोपी (हैदराबाद)
जीत नायक- हैदराबाद प्रिंटिंग प्रेस (हैदराबाद)
मोरारी पासवान (जीत से पेपर प्रदीप को दिया (बिहार)
भास्कर चौधरी- कोचिंग मैनेजर (वडोदरा)
केतन बारोट- भास्कर का दोस्त (बायड)
गुजरात में 2014 से अब तक 13 पेपर लीक हो चुके हैं
2014 – चीफ ऑफिसर
2015 – तलाटी की परीक्षा
2018 – मुख्य सेविका की परीक्षा
2018 – डिप्टी चिटनिस की परीक्षा
2018- लोक रक्षक दल की परीक्षा
2019- बिन सचिवालय क्लर्क
2021 – हेड क्लर्क
2022 – वनरक्षक की परीक्षा
सारंगपुर: 54 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा का अनावरण करने के बाद अमित शाह ने भोजनालय का किया उद्घाटन
Advertisement