अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जोरों पर चल रहा है. निर्माण कार्य के दौरान श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के जलाभिषेक की तैयारी शुरू हो गई है. रामलला का देश ही नहीं दुनिया की नदियों और समुद्रों के जल से अभिषेक किया जाएगा. इसे भव्य और यादगार बनाने के लिए भव्य कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है. गौरतलब है कि अगले साल जनवरी के तीसरे सप्ताह में रामलला को उनके मूल स्थान पर स्थापित किया जाएगा. इस प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे.
Advertisement
Advertisement
155 देश के नदियों के जल से होगा अभिषेक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 अप्रैल को रामलला को 155 देशों की नदियों के जल से जलाभिषेक कराएंगे. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि विजय जौली के नेतृत्व में एक टीम यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को 155 देशों की नदियों का पानी सौंपेगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ 23 अप्रैल को मनीराम दास छावनी सभागार में ‘जल कलश’ की पूजा करेंगे.
रूस-यूक्रेन की नदी से भी लाया गया पानी
पाकिस्तान में रावी नदी सहित दुनिया भर की नदियों के जल को एकत्र किया गया है. युद्ध के दौरान रूस और यूक्रेन की नदियों से पानी इकट्ठा किया गया है. इस एकत्रित जल से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के अभिषेक कार्यक्रम को भव्य रूप देने की तैयारी की जा रही है. आपको बता दें अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जोरों पर चल रहा है और मंदिर का गर्भगृह जनवरी 2024 को आम जनता के लिए खुलने वाला है.
कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरिजी ने किया था दावा
बीते माह श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरिजी महाराज ने महाराष्ट्र के ठाणे में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि ”राम मंदिर निर्माण और 2024 के आम चुनाव के बीच कोई संबंध नहीं है. हम सिर्फ अपना काम कर रहे हैं. रामलला की मूर्ति को एक छोटे से मंदिर में स्थानांतरित करने से पहले लंबे समय तक एक मंडप में रखा गया था.” ट्रस्ट का लक्ष्य गर्भगृह और पहली मंजिल का काम जनवरी 2024 से पहले पूरा करना और श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की व्यवस्था करना है. मूर्ति स्थापना के बाद भी निर्माण कार्य जारी रहेगा. राम मंदिर का काम 70% पूरा हो चुका है. जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह तक भगवान राम की मूर्ति की स्थापना की जाएगी और उसी दिन से भक्तों के दर्शन और पूजा करने की व्यवस्था की जाएगी.
सिसोदिया ने मोदी को लिखा पत्र, कहा- देश की प्रगति के लिए शिक्षित पीएम की जरूरत
Advertisement