आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन किरण रेड्डी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई. कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह सहित अन्य नेता भी शामिल थे.
Advertisement
Advertisement
पूर्व मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों के मत को नहीं समझ पा रही है. कांग्रेस पार्टी न तो विश्लेषण कर रही है कि गलती क्या है और न ही वे सही करना चाहते हैं. वह यही सोचते हैं कि मैं ही सही हूं और देश की जनता सहित बाकी सब गलत हैं. इसी विचारधारा कि वजह से मैंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान के गलत फैसलों की वजह से राज्य दर राज्य पार्टी टूट रही, यह एक राज्य की बात नहीं. एक पुरानी कहानी है कि मेरा राजा बहुत बुद्धिमान है वह अपने आप नहीं सोचता और न ही किसी का सुझाव मानता है. आप सबको पता चल गया होगा कि मैं क्या कहना चाहता हूं.
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता किरण कुमार रेड्डी ने इसी साल 12 मार्च को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. रेड्डी के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता और लोकसभा सदस्य मणिकम टैगोर ने कहा कि जिन्होंने पार्टी से सब कुछ पाया और आंध्र प्रदेश कांग्रेस को नष्ट कर दिया, वे अब भाजपा में शामिल हो गए हैं. रेड्डी अविभाजित आंध्र प्रदेश के अंतिम मुख्यमंत्री थे.
भारत में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 6 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस, 14 संक्रमितों की मौत
Advertisement