देश में कोरोना के रिकॉर्ड मामले एक बार फिर सामने आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आज विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की. साथ ही पुडुचेरी सरकार ने भी कोरोना के बढ़ते आतंक पर काबू पाने के लिए बड़ी कार्रवाई की है.
Advertisement
Advertisement
पुडुचेरी में मास्क अनिवार्य
केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी ने अब सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है. जिला कलेक्टर ई वल्लवन ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में वर्तमान में कोरोनो वायरस मामलों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है. प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से एहतियाती उपायों को लागू करते हुए मास्क को अनिवार्य कर दिया है.
इन जगहों पर मास्क अनिवार्य
ई वल्लवन ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों, समुद्र तट की सड़क, पार्कों और थिएटरों में मास्क पहनना अनिवार्य होगा. इसके अलावा अस्पताल, होटल, बार, रेस्टोरेंट, शराब की दुकान, हॉस्पिटैलिटी और एंटरटेनमेंट सेक्टर, सरकारी दफ्तर और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारियों को भी अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा.
6 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज
पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6050 के पार पहुंच गई है. यह पिछले 203 दिनों का रिकॉर्ड तोड़ आंकड़ा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि आज दर्ज हुए नए मामलों के बाद देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 28,303 हो गई है. पिछले साल 16 सितंबर को कोरोना संक्रमण के 6298 मामले सामने आए थे. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण से 14 लोगों की मौत हुई है, जिसमें महाराष्ट्र से तीन जबकि कर्नाटक और राजस्थान से दो-दो मामले सामने आए हैं.
आंध्र प्रदेश के पूर्व CM एन किरण रेड्डी BJP में हुए शामिल, कांग्रेस से पिछले माह दिया था इस्तीफा
Advertisement