केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं उन्होंने कौशाम्बी महोत्सव का उद्घाट किया. इस मौके राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी उनके साथ मौजूद रहे. इस मौके पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, इतना ही नहीं राहुल की वजह से बजट सत्र की बली चढ़ाने का आरोप कांग्रेस पर लगाया.
Advertisement
Advertisement
समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कल ही संसद समाप्त हुई है. आज़ादी के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि देश के बजट सत्र में चर्चा करे बिना संसद समाप्त हुई हो, लेकिन विपक्ष के नेताओं ने सदन को चलने नहीं दिया. इसका कारण कि राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किया गया… राहुल गंधी इस सज़ा को चुनौती दें. आपने संसद के वक्त को बली चढ़ा दिया है.
इसके अलाावा शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सोनिया जी हों, राहुल जी हों या कोई भी हों मोदी जी को गाली गलोज देकर कीचड़ के अंदर के कमल को और मजबूत कर खिलाया है. यह कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है, लोकतंत्र खतरे में नहीं बल्कि आपका परिवार खतरे में हैं. आपने इस लोकतंत्र को जातिवाद, परिवारद और तुष्टिकरण के तीन नाखूनों में घेर कर रखा था.
कौशाम्बी महोत्सव का उद्घाट करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि PM मोदी बार-बार कहते हैं ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’. हर ग्राम पंचायत, नगर निकाय, जनपद को अपनी स्थापना दिवस को मनाना चाहिए. मैं 2018 में यहां आया था और आज फिर केंद्रीय गृह मंत्री के साथ आया हूं. यह उत्साह अपनी परंपरा और विरासत को आगे बढ़ाने का भी है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में पिछले 3 वर्षों से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज मिल रहा है और दूसरी तरफ पाकिस्तान के अंदर रोटी के लाले पड़ रहे हैं. आज दुनिया भारत की तरफ देख रहा है कि सरकारें कैसे चलनी चाहिए.
कोरोना की नई लहर की आशंका, स्वास्थ्य मंत्री ने 10-11 अप्रैल को मॉक ड्रिल का दिया निर्देश
Advertisement