लखनऊ: बसपा अध्यक्ष मायावती ने नगर निकाय चुनाव को लेकर आज राजधानी लखनऊ में प्रेस वार्ता की. प्रयागराज से माफिया अतीक अहमद के परिवार को मेयर का टिकट दिए जाने की अटकलों पर विराम लगाते हुए मायावती ने कहा, बसपा अतीक अहमद के परिवार के किसी सदस्य को टिकट नहीं देगी. नगर निकाय चुनाव को लेकर मायावती ने कहा कि चुनाव ईवीएम से नहीं बल्कि बैलेट पेपर से होना चाहिए. हमारी पार्टी नगर निगम चुनाव का स्वागत करती है.
Advertisement
Advertisement
प्रयागराज के मेयर के टिकट को लेकर मायावती ने कहा कि मीडिया द्वारा उमेश पाल हत्याकांड को लेकर जो तथ्य सामने आए हैं, उससे अब स्थिति बदल गई है. बसपा न तो अतीक की पत्नी को टिकट देगी और न ही उनके परिवार के किसी सदस्य को, पुलिस की जांच में जो तथ्य सामने आएंगे और उसके बाद अगर कुछ सामने आता है तो बसपा इस हत्याकांड में बड़ा फैसला लेगी. हम उन तथ्यों पर भी कार्रवाई करेंगे जो अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की गिरफ्तारी के बाद सामने आएंगे.
मायावती ने आगे कहा कि अब इन अटकलो पर विराम लगना चाहिए कि बसपा अतीक के परिवार के सदस्यों को मेयर का टिकट दे रही है. हमारी पार्टी प्रयागराज से नया प्रत्याशी उतारेगी, इसकी घोषणा जल्द की जाएगी. मायावती ने कहा, बहुजन समाज पार्टी नगर निगम चुनाव की घोषणा का स्वागत करती है. हम अपनी सरकार और संबंधित अधिकारियों से अपील करते हैं कि वे ईवीएम से चुनाव कराने के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराएं.
मायावती ने कहा कि बीजेपी इस चुनाव में साम, दाम, दंड, भेद का इस्तेमाल करेगी. बीजेपी यह चुनाव जीतकर 2024 में मैदान में उतरेगी. इसलिए हम इस चुनाव में बीजेपी को हराने की पूरी कोशिश करेंगे. मायावती ने आरोप लगाया कि सपा के गुंडा राज की तरह भाजपा नेता भी प्रदेश में गुंडा राज चला रहे हैं. आए दिन हो रही घटनाएं इसका सबूत हैं. इन घटनाओं में बीजेपी नेताओं के नाम भी सामने आ रहे हैं. राज्य में दलित समुदाय को प्रताड़ित किया जा रहा है.
अहमदाबाद में 3 दिन के लिए यलो अलर्ट, 43 के पार पहुंच सकता है पारा, AMC ने दी सलाह
Advertisement