अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अप्रैल को गुजरात के दौरे पर आने वाले थे. लेकिन अब उनका दौरा रद्द कर दिया गया है. उन्हें गिर सोमनाथ में तमिल संगम शुरू करना था. अब जानकारी सामने आ रही है कि विदेशी प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री की मुलाकात और कर्नाटक चुनाव के कारण उनके इस दौरे को रद्द कर दिया गया है. सौराष्ट्र तमिल संगम की घोषणा की गई और इसके लोगो, थीम गीत और पंजीकरण पोर्टल का अनावरण 19 मार्च को चेन्नई में किया गया था. इस पोर्टल के लॉन्च होने के 24 घंटे के अंदर 10 हजार से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराकर इस संगम को अच्छा रिस्पांस दिया था.
Advertisement
Advertisement
पीएम के दौरे को लेकर की गई थीं तैयारियां
जानकारी सामने आ रही है कि17 अप्रैल को तमिल संगम का कार्यक्रम यथावत रहेगा. बस अब इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं आने वाले हैं. बल्कि अब उनकी जगह पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हिस्सा ले सकते हैं. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गुजरात के सौराष्ट्र से पलायन कर तमिलनाडु राज्य में बसे लोगों को सम्मानित करना था. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान करने की योजना था.
इसके अलावा बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे को लेकर कई तैयारियां की गई थीं. उनके इस दौरे को लोकसभा चुनाव की प्लानिंग के लिहाज से अहम माना जा रहा था. लेकिन अब वह इसमें हिस्सा नहीं लेने वाले हैं. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी के गुजरात दौरे का शेड्यूल फिर से जल्द तय होने वाला है.
गुजरात कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला, झवेरी आयोग की रिपोर्ट जारी करने की मांग
Advertisement