दिल्ली: आम आदमी पार्टी को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया है. चुनाव आयोग द्वारा सोमवार को की गई घोषणा के बाद से आम आदमी पार्टी के हौसले बुलंद हैं और उसके कार्यकर्ता लगातार जश्न मना रहे हैं. इस बीच पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं और देश की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि राष्ट्रीय पार्टी बनना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. हमारी पार्टी ने देश को एक नई दिशा दी है.
Advertisement
Advertisement
आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता मिलने पर AAP के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज खुशी के मौके पर मनीष जी और जैन साहब की याद आ रही है अगर वे होते तो हमारी खुशी में चार चांद लग जाते, वे संघर्ष कर रहे हैं. इस वक्त देश की सारी राष्ट्र विरोधी ताकतें मिल कर आम आदमी पार्टी का विरोध कर रही हैं.
केजरीवाल ने आगे कहा कि जब हमने शुरुआत की, तो न पैसा था और न लोग. अब भी पैसा नहीं है लेकिन लोग बहुत हैं. केजरीवाल ने कहा कि आज जब मैं सोचता हूं, हमारी कोई हैसियत नहीं थी लेकिन हम कहां से कहां पहुंच गए हैं. इसका मतलब है कि भगवान चाहता है कि हम देश के लिए कुछ करें. वर्तमान में देश की तमाम देश विरोधी ताकतें जो देश का भला नहीं चाहतीं, जो देश की तरक्की नहीं चाहतीं, आम आदमी पार्टी को रोक रही हैं.
सत्येंद्र जैन 12 जून से जेल में हैं
प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता में स्थित एक कंपनी से जुड़े हवाला लेनदेन के मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ़्तार किया था. ये मामला साल 2017 का है, जब CBI ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था. उसके बाद से ही जैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 12 जून 2022 से न्यायिक हिरासत में हैं, उनको ईडी ने 30 मई को धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था. ईडी का आरोप है कि सत्येंद्र जैन ने कुछ हवाला कारोबारियों को साथ दिया था. जबकि सत्येंद्र जैन की ओर से ईडी के आरोपों को खारिज कर दिया गया है.
सीबीआई ने सिसोदिया को किया गिरफ्तार
दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले के मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. 9 घंटे की पूछताछ के बाद जांच एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. सीबीआई का आरोप है कि मनीष सिसोदिया ने शराब रैकेट में आपराधिक साजिश रची और सबूत नष्ट करने का प्रयास किया. सिसोदिया ने रविवार की रात सीबीआई मुख्यालय में बिताई, उसके बाद उनको दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया कोर्ट ने उनको 5 दिनों की हिरासत में भेज दिया है.
गौरतलब है कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. जैन मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में और सिसोदिया आबकारी घोटाला केस में जेल में बंद हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. जैन पिछले 10 महीने से जेल में हैं. इन दोनों की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं.
गुजरात में अगले 5 दिनों तक बढ़ेगी गर्मी, अहमदाबाद में 14-15 अप्रैल को हीटवेव की संभावना
Advertisement