उमेश पाल हत्याकांड में फरार माफिया अतीक अतीक के बेटे असद और उसके सहयोगी शूटर गुलाम को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया है. दोनों पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस के मुताबिक दोनों के पास से विदेश के कई हथियार बरामद किए गए है. यूपी पुलिस लंबे समय से असद की तलाश कर रही थी. इतना ही नहीं पुलिस ने असद अहमद पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.
Advertisement
Advertisement
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने एक बयान जारी कर बताया कि अतीक अहमद का बेटा असद और मकसूदन का बेटा गुलाम झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ में मारा गया. दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था.
गौरतलब है कि प्रयागराज के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके सुरक्षा गार्ड संदीप निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. धूमनगंज थाना क्षेत्र में उमेश पाल के घर के बाहर अज्ञात लोगों ने बम और गोलियों से हमला कर दिया था. इस हमले में उमेश पाल के अलावा उसके दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए थे. राजू पाल बहुजन समाज पार्टी के विधायक थे और 2005 में उनकी हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल इस हत्याकांड का मुख्य गवाह था. राजू पाल की हत्या का मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद ही है. इस हत्याकांड के बाद से ही अतीक का बेटा असद फरार चल रहा था.
पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फिर फायरिंग की घटना, 1 जवान शहीद
Advertisement